औैरैया // टीकाकरण अभियान दो कदम बढ़ता ही है कि फिर वैक्सीन की किल्लत से इस पर ब्रेक लग जाता है मंगलवार को फिर वैक्सीन कम पड़ गईं इसके कारण स्लाट बुक करा चुके लोग एक सेंटर से दूसरे सेंटर तक दौड़ लगाते रहे केंद्रों पर उमड़ी भीड़ से कई जगह अफरातफरी रही कुछ केंद्रों पर टीकाकरण न होने पर लोगों ने हंगामा भी किया मंगलवार को 31 सेंटरों पर टीके लगाए गए स्लॉट खुलते ही एक घंटे में बुकिंग हो गईं सेंटर खुलते ही लाभार्थियों की भीड़ देखने को मिली 50 शय्या जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस कर्मियों का सहारा लेना पड़ा दिबियापुर स्थित सेंटर पर वैक्सीन कम होने पर दोपहर के बाद टीके नहीं लग सके। वहां से लोगों ने सहार, फफूंद और अछल्दा सेंटरों की ओर दौड़ लगाई दिबियापुर के अधिकांश लोगों की भीड़ सहार सीएचसी पहुंची यहां धक्कामुक्की होने लगी। दोपहर में यहां भी वैक्सीन समाप्त हो गई। सीएचसी अधीक्षक ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know