साथ जिएंगे साथ मरेंगें की कसमें, प्रेमी युगल एक साथ रहने को हुए राजी
मां दुर्गा मंदिर बना साक्षी, सैकड़ों लोग हुए विवाह के गवाह
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरोंं)
अंबेडकरनगर। संग संग जीने एवं मरने की कसमें खाकर प्यार को परवान चढ़ाने वाले जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर अलऊपुर गांव निवासी प्रेमी युगल काफी न नुकुर एवं स्थानीय भाजपा नेताओं एवं ग्रामीणों की मध्यस्थता एवं उनके काफी समझाने बुझाने के बाद अंततः साथ साथ रहने को न सिर्फ राजी हुए बल्कि प्रेम की मजबूत डोर में बध कर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर एक दूजे के हो गए। बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर अलऊपुर गांव निवासी संजीत एवं उसी गांव निवासिनी युवती शिमला के मध्य मेलजोल बढ़ा, मेलजोल प्यार में तब्दील हो गया दोनों के मध्य प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि कि दोनों संग संग जीने मरने की कसमें खाने लगे। पहले चोरी-छिपे बाद में सार्वजनिक रूप से मिलने जूलने लगे। प्यार का यह सिलसिला निरंतर 4 वर्षों तक चला। लेकिन इधर कुछ दिनों से दोनों एक दूसरे को बेवफा नजर आने लगे और संबंधों में खटास के साथ साथ दरार भी पड़ने लगी। जिससे संजीत विवाह करने के अपने वादे से मुकरने लगा। जिससे शिमला की मुश्किलें एवं बेचैनी बढ़ने लगी।शिमला ने यह बात अपने परिजनों एवं सगे सम्बन्धियों से साझा की तो शिमला के परिजनों ने संजीत के परिजनों से वार्ता किया। लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। आज शुक्रवार को दोनों पक्ष जहांगीरगंज थाना परिसर स्थित मां दुर्गा जी के मंदिर पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में घंटों पंचायत हुयी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं श्यामपुर अलऊपुर ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान अजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कनौजिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह मोनू, विवेक कुमार, कांग्रेस नेता आशुतोष मिश्र उर्फ आशु एडवोकेट समेत कई अन्य संभ्रांत लोगों एवं बाजार वासियों ने शिमला व संजीत तथा दोनों के परिजनों को काफी समझाया बुझाया। जिससे संजीत व शिमला के पक्ष ने बाकायदा लिखित करार किया और प्रेमी युगल ( शिमला व सजीत) एक साथ रहने को राजी हो गए। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शिमला व संजीत ने एक दूजे के गले में वर माला डाली। संजीत ने बाकायदा सिंदूर से शिमला की मांग भरी। और दोनों का मंदिर में ही विवाह सम्पन्न हो गया। मां दुर्गा जी का मंदिर जहां दोनों के विवाह का साक्षी बना। वही बाजारवासी एवं सैकड़ों ग्रामीण शिमला व संजीत के विवाह के गवाह बने। सभी ने बाकायदा वर बधू के उज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। फिर संजीत शिमला को अपने परिजनों के साथ घर लेकर रवाना हो गया। मंदिर में हुई शादी जन कौतूहल एवं जन चर्चा का विषय बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know