प्रेस नोट दिनांक 19.08.21 थाना कोतवाली नगर-जनपद अयोध्या 

*आनलाइन धोखाधड़ी कर जनता के वोटर आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बिना अनुमति के फर्जी तरीके से बनाकर धन अर्जन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार।*
*3 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद लैपटाप, 2 अदद प्रिन्टर, 1 अदद डिवाइस एंव 4 अदद एटीएम कार्ड सहित 4250/- रुपये बरामद*  

श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय एवं SOG प्रभारी श्री रतन कुमार शर्मा मय हमराही टीम द्वारा दिनांक 18.08.21 को स्थानीय जनता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अमित सिंह पुत्र देवराज सिंह निवासी धनीराम का पुरवा देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को देवकाली पुलिस चौकी के निकट AYVIDS सेवा केन्द्र से समय 15.35 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी है । 
उल्लेखनीय है कि श्री इन्द्र भूषण नि0 सिविल लाइन अयोध्या द्वारा सूचना दी गयी कि AYVIDS सेवा केन्द्र देवकाली के द्वारा आम जनता के वोटर आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अवैधानिक रुप से डाउनलोड कर धोखधड़ी कर आर्थिक धनार्जन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 18.08.21 को स्थानीय पुलिस एवं SOG प्रभारी मय सर्विलांस टीम की मदद से AYVIDS सेवा केन्द्र पर छापा मार कर जांच पड़ताल की गयी तो जन सेवा केन्द्र पर मौजूद व्यक्ति अमित सिंह के पास से मोबाइल फोन एवं लैपटाप में काफी संख्या में लोगो के आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड , पैन कार्ड बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरा साथी 1.नियाज आलम उर्फ अरमान मलिक नि0 मंगोलपुरी नई दिल्ली 2. विकेश सिंह पुत्र अज्ञात नि0 बिहार प्रदेश 3. रामस्वरुप पुत्र अज्ञात नि0 सीतापुर रोड बाराबंकी से साफ्टवेयर खरीद कर बिना अनुमति के यह काम करते है और इससे जो पैसा मिलता है उससे अपना जीवन यापन करते है। नियाज आलम उर्फ अरमान मलिक को सहारनपुर पुलिस द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किया गया था जिसके कारण से काफी डेटा लैपटाप से डिलीट कर दिये जाने की बात बतायी गयी है। उक्त घटना में प्रयुक्त 3 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद लैपटाप, 2 अदद प्रिन्टर, 1 अदद डिवाइस, 4 अदद एटीएम कार्ड एवं 4250/- रुपरये अभियुक्त के कब्जे से बरामद किये गये है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 538/21 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66C/66D/72/73/74 सूचना प्रद्यौगिकी अधि0 2008 पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तो की तलाश की जा रही है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* - अमित सिंह पुत्र देवराज सिंह निवासी धनीराम का पुरवा देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या

*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाले पुलिसकर्मी का नामः-*
1. श्री सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
2. श्री रतन कुमार शर्मा SOG प्रभारी टीम अयोध्या 
3. उ0नि0 श्री मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 श्री दिवाकर चौकी प्रभारी रामनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 
5. हे0का0 अजय कुमार सिंह SOG टीम अयोध्या
6. का0 विनय कुमार राय SOG टीम अयोध्या
7. का0 अजीत कुमार SOG टीम अयोध्या
8. का0 लल्लू यादव सर्विलांस टीम अयोध्या 
9. का0 सुनील कुमार सर्विलांस टीम अयोध्या
10. का0 ज्ञानप्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
11. का0 अजय कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
 ++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने