NCR News:दिल्ली में काेरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत होने के बाद स्कूलों के दोबारा खुलने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्कूल प्रमुखों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि ये देखकर खुशी हो रही है कि हमारे स्कूल प्रमुख स्कूलों के खुलने पर न केवल लर्निंग गैप को कम करने के लिए तत्पर हैं बल्कि स्कूल में बच्चों के वापस लौटने पर उनके सोशल-इमोशनल वेल- बीइंग के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने स्कूल प्रमुखों को स्कूलों के खुलने के बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एसओपी का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया।स्कूल प्रमुखों से संवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले अब काफी हद तक नियंत्रित हो चुके है। स्पेशल पीटीएम के दौरान ज्यादातर पेरेंट्स ने माना की स्कूलों को दोबारा खोल देना चाहिए क्योंकि पिछले 1.5 सालों में बच्चों की पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। हमें बच्चों के पढ़ाई में हुए नुकसान के साथ-साथ उनके मेंटल-सोशल-इमोशनल वेल-बीइंग का भी ध्यान रखना है। हमारे बच्चे और शिक्षक कोरोना के जिस दौर से गुजरे है, हमें उन्हें उस दौर से उबारने की ज़रूरत है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know