वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड पर भदोही के गोपीगंज में कुएं को ठीक से पाटे बिना ही उस पर रेल लाइन बिछा दी गई। बुधवार को किसी समय अचानक कुआं धंस गया और उसी के ऊपर से एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी गुजर भी गई। नवनिर्मित ट्रैक की हालत पर सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया।
तत्काल इसकी जानकारी पास के रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को दी गई। उसी समय वाराणसी से आ रही चौरीचौरा को क्रासिंग पर ही रोक लिया गया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद कुएं को फिर से पाटा गया और ट्रैक को दुरुस्त किया जा सका। गेटमैन की सूचना पर अवर अभियंता पहुंचे और जांच के साथ मरम्मत कार्य शुरू कराया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know