बीएचयू) में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं एक सितंबर से चलाई जाएंगी। छात्रों की सुविधा के लिए हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) माध्यम से चलने वाली कक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल पर विशेष नजर रखा जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को छात्रावास में कमरा भी आवंटित किया जाएगा, जिससे कि उन्हें पढ़ाई में कोई असुविधा न हो।

कोरोना संक्रमण की वजह से ही बीएचयू में कक्षाएं बंद चल रही हैं। इसके अलावा छात्रावासों में भी छात्रों को कमरा नहीं आवंटित किया गया था। अब जब संक्रमण कम हुआ है और उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं तो बीएचयू में भी कक्षाएं चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के बाद प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, छात्रावास संरक्षकों एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में वर्तमान स्थितियों की समीक्षा की गई। बैठक में एक सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाओं के चलाने पर सहमति बनी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने