शनिवार जिला मुख्यालय के तहसील सभागार में यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) जनपद बलरामपुर इकाई का प्रथम पत्रकार सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन कोविड के नियमानुसार सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक पलटूराम, उपजा के प्रदेश महामंत्री,प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।इस अवसर पर आए हुए उपजा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कोरोना से पत्रकारों की मौत पर आज सीएम योगी द्वारा द्वारा 10 लाख उनके परिवारों को
दिया गया है।
हमारा संगठन मुख्यमंत्री जी का आभार ज्ञापित करता है क्योंकि जो घोषणा मुख्यमंत्री जी ने की थी वो हमारे इसी संगठन की मेहनत का परिणाम है
आगे भी संगठन पत्रकारों को मानदेय दिलाने ,पत्रकारों के रिटायरमेंट के बाद कम से कम 10 लाख सहायता राशि दिए जाने सहित पत्रकारों को अन्य
सुविधाएं दिलाने के लिये संघर्ष कर रहा है। साथ ही राज्य सभा के सदन में जैसे अध्यापकों के प्रतिनिधि होते है वैसे ही पत्रकारों के प्रतिनिधि भी होने चाहिए ।वही मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम ने कहा पत्रकारिता समाज को जागरूक करती है ।
हमारा यही उद्देश्य होता है कि हर पत्रकार का बराबर सम्मान हो।साथ ही वो उपजा के प्रदेश मंत्री के बात से सहमत रहे कि सदन में अवश्य पत्रकारों का भी प्रतिनिधि पंहुचे।
मजबूती के साथ न्याय दिलाने के लिए रखें
इससे पहले आये हुए अतिथियों को माला, बैज , शॉल, प्रतीक चिह्न देकर उनको सम्मानित किया गया। वहीं शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे जिला सूचना विभाग के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी अशोक कुमार को उपजा द्वारा मंच से अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपजा के उपजा के जिलाअध्यक्ष आनंद मिश्र ,संगठन के संयोजक व संपादक राप्ती अंचल से कमलेश त्रिपाठी, बलरामपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, दैनिक तरंग के संपादक इमामुद्दीन, ndtv के सलीम सिद्दीकी,
हिंदुस्तान से के के तिवारी, शशिभूषण शुक्ल, इंडिया न्यूज के सत्य प्रकाश शुक्ल, संदीप सक्सेना, स्वतंत्र भारत से संतोष शुक्ल, शैलेन्द्र बाबू, नरेंद्र पटवा, मो अनवर, भानु तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी, आनन्द तिवारी,
यू पी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तिवारी, आजतक के सुजीत शर्मा, न्यूज़ टीवी से ओंकार तिवारी, एबीपी न्यूज़ के सुशील मिश्र, हिंदुस्तान से वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पांडेय, उपजा के मंत्री राम कुमार मिश्र (डीडी न्यूज़ ), हिंदी संवाद न्यूज़ से उमेश चंद्र तिवारी , आनंद मिश्र , दैनिक आज के ब्यूरो हेड मो. आलम, वरिष्ठ पत्रकार मो इकबाल, ,स्वतंत्र भारत से शुभम त्रिपाठी सहित संगठन के अन्य सभी पदाधिकारी, सदस्य, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know