औरैया // परिषदीय स्कूलों के एक लाख 16 हजार 294 बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म, बैग, जूता-मोजा का पैसा भेजा जाएगा। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर अभिभावकों का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है। अब तक 86 हजार से अधिक अभिभावकों का खातों का विवरण दर्ज किया चुका है परिषदीय स्कूलों में नामांकित प्रत्येक बच्चे को 600 रुपये में दो-दो सेट निशुल्क यूनिफार्म वितरण की योजना संचालित है। प्रत्येक वर्ष जैसे ही संस्थाओं की ओर से वितरण शुरू किया जाता है, शिकायतें आनी शुरू हो जाती हैं। अब इन शिकायतों पर विराम लगेगा कोरोना काल में दो साल से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित है। ऑनलाइन शिक्षा और मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अब शासन स्तर से बच्चों को यूनिफार्म, बैग, जूता-मोजा वितरित नहीं होगा अभिभावकों के खाते में सीधे धनराशि भेजने का निर्देश जारी किया गया है। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने कहा कि यूनिफार्म व अन्य सामानों के लिए शासन स्तर से धन अवमुक्त नहीं किया गया है। अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने को लेकर खाते की फीडिंग कराई जा रही है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों के अभिभावक की बैंक खाता संख्या फीड की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने