84 कोसी परिक्रमा हाईवे से होगा गोसाईगंज विधानसभा को मिली एक और फोरलेन की सौगात
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकर नगर। आज लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग NH-227B के समीक्षा एवं सुझाव बैठक में सम्मिलित होकर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले शेरवा घाट, महबूबगंज में बाईपास, वन्दनपुर बाईपास,गोसाईगंज-महादेवा घाट बाईपास, तारुन ब्लॉक में आगागंज-टिकरी बाईपास, तारुन, रामपुर भगन बाईपास बनाने तथा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले गाँवो को सुंदर सड़को से जोड़ने का भी सुझाव दिया। जिसे उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त कराया कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले गाँवों का किसी भी तरह से नुकसान नही होने पायेगा, बाईपास के माध्यम से परिक्रमा मार्ग गाँवों के बाहर हो कर जायेगी, सभी के हितों की रक्षा का पूर्ण ख्याल रखकर सुन्दर परिक्रमा मार्ग का निर्माण होगा। परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले सभी पड़ाव स्थलों का सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु धर्मशाला आदि का निर्माण कराकर भव्य रूप से निर्मित कराया जायेगा।
अयोध्या-बसखारी फोरलेन के निर्माण में हमारी माँग पर बाजारों के बाहर बाईपास का निर्माण कराकर हजारों व्यपारियों के रोजी-रोटी को बचाने की माँग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा सहर्ष स्वीकार कर स्वीकृति प्रदान करने एवं निर्माण की प्रथम क़िस्त के रूप में सौ करोड़ की राशि जारी करने के लिए स्थानीय विधायक खब्बू तिवारी, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक गोरखनाथ बाबा, विधायक शोभा सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता एवं अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के साथ समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know