गंगा के जलस्तर में बुधवार को तीन सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, रात आठ बजे से गंगा के जलस्तर में ठहराव बना हुआ है। बुधवार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 64.27 मीटर था जो नौ बजे एक सेंटीमीटर घटकर 64.26 मीटर पहुंच गया।शाम छह बजे तक गंगा के जलस्तर में ठहराव बना रहा। शाम सात बजे गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ोत्तरी शुरू हुई और रात आठ बजे यह 64.30 मीटर तक पहुंच गया। इसके बाद रात नौ बजे गंगा के जलस्तर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई और ठहराव बना हुआ है।प्रयागराज व मिर्जापुर में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, फाफामऊ में जल स्तर स्थिर बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, शाम छह बजे तक फाफामऊ में जल स्तर 78.59 मीटर था। ऐसे ही प्रयागराज में जल स्तर 76.56 मीटर व मिर्जापुर में जल स्तर 69.56 मीटर था।
गंगा का फिर बढ़ा जलस्तर: 64.30 मीटर तक पहुंचा जलस्तर, चार सेमी का हुआ बढ़ाव
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know