अमिताभ ठाकुर सहित 10 लोगों पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप सामने आया है। बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवम की अदालत में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराए जाने का अनुरोध किया गया है। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 156-3 के तहत सराय गोवर्धन निवासी विकास सिंह के अधिवक्ता देशरत्न श्रीवास्तव की तरफ से दिए गए आवेदन पर चेतगंज थाने से छह अगस्त तक आख्या तलब की है
अदालत में दिए गए आवेदन में वादी ने कहा है कि वह नीलगिरी इंफ्रासिटी नामक कंपनी का डायरेक्टर है। कंपनी जमीन का क्रय-विक्रय का वैध कारोबार करती है। व्यापार के संबंध में कई लोगों से ब्याज पर पैसा लिया गया। अधिकांश लोगों का पैसा वापस किया जा चुका है। आरोप है पूर्व आईपीएस ने पैसा देने वाले नौ लोगों को साजिश में लेकर 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know