जौनपुर : ढाई सौ से अधिक आबादी वाले 419 मजरे में 155 करोड़ रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। 2011 की जनगणना को आधार बनाकर सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आरंभ कराया जाएगा। कुछ समय पहले जिले के दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अनजुड़ी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ने का निर्देश दिया था। इसके बाद से ही विभाग की ओर से ऐसे गांवों की तलाश तेज कर दी गई थी।
पड़ताल में 452 ऐसे मजरे मिले जहां अभीतक पक्की सड़क नहीं बन सकी है, लेकिन ऐसे 33 मजरों का जगह के अभाव में चयन नहीं हो सका। अंतिम रूप से चयनित 419 मजरों का प्रस्ताव बना शासन को भेज दिया गया है। इस मुहिम में कुल 346 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। इसका फायदा समाज के वंचित लोगों को तो मिलेगा ही, ग्रामीण मार्गो को मुख्य व संपर्क मार्गों से जोड़ने को लेकर चलाए जा रहे अभियान को भी बल मिलेगा।
पूर्व की सरकारों में गांवों में विकास कार्यों को तवज्जो नहीं दी गई। यही वजह है कि आज भी अधिकांश ग्रामीण स्थानों पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इससे वहां जीवन-यापन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस पहल के बाद ऐसे गांवों की तस्वीर तो बदलेगी ही, परिवहन की सुविधा भी आसान हो सकेगी।
------ शासन के निर्देश पर 419 मजरों में पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुकी है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know