पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन से जल्द ही मिलेगी 40 हजार आबादी को सप्लाई
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका की लगभग 40 हजार आबादी के लिए खुशखबरी है। लगभग 81 करोड़ रुपये की लागत से 5 स्थानों पर ओवरहेड टैंक,
ट्यूबवेल, पाइपलाइन आदि बनकर तैयार हो गए हैं। इनकी टेस्टिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है। इससे जल्द ही संबंधित क्षेत्र की आबादी को पाइपलाइन की सप्लाई से शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। नगर पालिका के इस सराहनीय प्रयास से नागरिकों में खुशी का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने से काफी मुश्किलें दूर होंगी।
बीते दिनों अकबरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा दूसरे चरण में अमृत योजना के तहत लगभग 81 करोड़ रुपये की लागत से पांच स्थानों पर ओवरहेड टैंक बनाने, ट्यूबवेल, पाइपलाइन आदि लगाने का कार्य शुरू किया किया। इन स्थानों पर यह कार्य पूरा करने के बाद संबंधित क्षेत्रों में सप्लाई के लिए पाइपलाइन के साथ कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस बीच अब निर्माण कार्य आदि पूरा होने के बाद हूसेपट्टी, गोविंदपुर गनेशपुर, नासिरपुर में टेस्टिंग का कार्य शुरू हुआ है, वहीं सिझौली व ऊंचेगांव में ट्यूबवेल के लिए विद्युत कनेक्शन किया जा रहा है। एक-दो दिन में यहां भी पानी सप्लाई टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक संबंधित क्षेत्र की लगभग 40 हजार आबादी को पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से देनी शुरू हो जाएगी।
जल निगम के अभियंता ने बताया कि नासिरपुर में 16 लाख लीटर, गोविंद गनेशपुर में 15 लाख लीटर, हूसेपट्टी में 15 लाख लीटर, सिझौली में 25 लाख लीटर व ऊंचेगांव में 15 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक बनाए गए हैं। इन सभी टैंकों से लगभग 40 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए लगभग 50 किलोमीटर पाइपलाइन भी बिछायी गई है। टेस्टिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
नागरिकों ने जताई खुशी
लगभग एक दशक से शहरी क्षेत्र का दर्जा मिलने के बाद अब उन्हें पाइपलाइन के जरिए पेयजल का लाभ मिलने वाला है तो इससे खुशी की अनुभूति हो रही है। गोविंदपुर गनेशपुर निवासी आनंद तिवारी, सुशील तिवारी, शालिकराम यादव, दिनेश प्रजापति, आशुतोष कुमार आदि ने कहा कि पेयजल की सप्लाई मिलने से कई घरों को अब शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके पास हैंडपंप आदि की व्यवस्था नहंी थी। उन्हें दूर के हैंडपंपों से पानी लेना पड़ता था। इतना ही नही कई स्थानों पर नागरिकों को दूषित पानी पीने की भी विवशता रहती। सिझौली के प्रदीप, रामअवतार व मनोज जायसवाल ही पाइपलाइन सप्लाई शुरू होने से उत्साहित हैं। कहा कि इंडिया मार्का हैंडपंप न होने से सामान्य हैंडपंपों से अक्सर शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में अब पाइपलाइन से पानी मिलेगा तो शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा।
माह के अंत तक शुरू हो जाएगी जलापूर्ति
नगर पालिका अकबरपुर के पांच स्थानों पर ओवरहेड टैंक निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। इन दिनों तीन पर टेस्टिंग चल रहा है। दो स्थानों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। सब कुछ सही रहा कि इसी माह के अंत तक आम नागरिकों को पेयजल आपूर्ति शुुरू कर दी जाएगी।- वकार हुसैन, अधिशाषी अभियंता जल निगम
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know