मथुरा,राजकुमार गुप्ता ||
आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि सभी लाभार्थियों के कार्ड बनाने के उद्देश्य इस पखवाड़े का आयोजन किया गया है जो 30 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि  सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जन सेवा केंद्रों पर निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही  प्रत्येक गांव में वीएलई (जन  सेवा केंद्र) के माध्यम से कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान भारत के  नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनुज कुमार ने बताया कि जनपद में  कुल 119170 परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल है I इसमें से 43951 लाभार्थी परिवारों के 121362 कार्ड बनाया जा चुका है जबकि शेष  छूटे पात्र परिवारों का गोल्डन कार्ड  कैंप के माध्यम से बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत अभियान के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पार्षद ,आशा,आंगनवाडी  कार्यकत्रियों, जनसेवा केंद्र से सम्पर्क करें।

----
आयुष्मान भारत जानकारी टोल फ्री नंबर से लें

मथुरा।
योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए  संचालित टोल फ्री नम्बर 180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने