बुधवार को हुई झमाझम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। लंबे समय बाद ऐसा दिन रहा जब धूप नहीं निकली। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम में इस बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान भी कम होकर 30 डिग्री सेल्सियस से कम होकर 29 पर आ गया।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 42 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 से कम होकर 24.1 तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अभी तीन दिन ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।बुधवार को बारिश का पानी भरने से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। सुबह तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। जलभराव से लोगों के वाहनों में पानी घुस गया। जिससे वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए। बंद वाहनों के पीछे वाहनों की लंबी कतारें लगती गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know