औरैया // जनपद में 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय, चिचौली स्थित सौ शैय्या जिला अस्पताल सहित 20 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ सुबह 10 बजे से जुटना शुरू हो गई थी। जून माह में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद से युवाओं की भीड़ ज्यादा हो रही है नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि दो दिन के लिए 6900 वैक्सीन मिली है। वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं। उपलब्धता के आधार पर ही केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों को वैक्सीन लगाने में वरीयता दी जा रही है जल्द बढ़ जाएगी उपलब्धता डा. अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन की कमी है इसकी उपलब्धता जल्द ही जिले में बढ़ जाएगी पहली व दूसरी डोज नागरिकों को लग सके, इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जुड़े क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सर्वे कराए जाने की तैयारी है सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रवार रिपोर्ट ली जाएगी कि गांवों में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को क्या फीसद है जल्द ही इस बाबत अधीक्षकों को निर्देश जारी किए जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने