उतरौला (बलरामपुर) मोहल्ला आर्य नगर वार्ड संख्या 17 के सभासद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता के अगुवाई में वार्ड के बाशिंदों ने जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था न होने से कर्बला के पास से मवेशी अस्पताल व बरदही बाजार काजी मार्केट तक दुकानों के सामने पानी भरा रहता है।जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से मोहल्ले के करीब 60घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है। वार्ड के बाशिंदों ने पानी के निकलने के लिए नाली निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर मोतीलाल,हफीज, मोहम्मद यूनुस, बजरंगी गुप्ता, मोहम्मद इसहाक, मनोज कुमार,फरीद अहमद,राम प्रकाश, भगवान दास, शिवकुमार, अशोक कुमार,इसरार,शिव शंकर, प्रदीप,हबीब, राकेश, अय्यूब,जय मंगल, फूल चन्द,अली हैदर,आस मोहम्मद,पवन कुमार, वीरेंद्र,शिव प्रसाद सोनी आदि मौजूद रहे।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know