बलरामपुर ताइक्वांडो अकेडमी के 15 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओपन पुमसे  ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे प्रतिभाग कर रहे हैं।

विदित हो कि जनपद बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी यूसीआई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
यूसीआई द्वारा जारी सूची के अनुसार 15 खिलाड़ी जनपद बलरामपुर के उक्त प्रतियोगिता के लिए इलीजबल हुए हैं। इस प्रतियोगिता में भारत समेत 11 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
पहले राउंड के लिए 12 खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे जनपद बलरामपुर के होनहार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक सेमी फाइनल राउंड में प्रवेश करके अब तक 9 कांस्य पदक सुनिश्चित कर चुके हैं यदि कोई खिलाड़ी आगे सेमीफाइनल और फाइनल राउंड में क्वालीफाई करके टा पेट में जगह बनाता है तो संभव है कि हमारे जनपद बलरामपुर को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी प्राप्त हो जाए। जनपद बलरामपुर की सोनम आनंद, सदफ अनवर, सचि कश्यप, सम्यक राजकमल तथा मयंक कुमार पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।
इनके अतिरिक्त प्रतियोगिता में काश्मिया पांडे, समृद्धि त्रिपाठी, सन दीपिका रावत, अवंतिका श्रीवास्तव, श्वेत शुक्ला ,मोहम्मद आकिब अंसारी, स्वप्निल श्रीवास्तव आदित्य हितकारी, अध्यात्म पाल अपना पहला राउंड पूरा कर चुके हैं इन खिलाड़ियों में भी आगे के राउंड तक पहुंचने की उम्मीद है।
जनपद बलरामपुर ताइक्वांडो खिलाड़ियों के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी उपाध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल कय्यूम, चेयरमैन डॉक्टर नितिन शर्मा, आलोक श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।
संवाद सूत्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने