स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता गांव गांव पहुंच कर ध्वजारोहण किए। परिषद दायित्वधारी कार्यकर्ता द्वारा 170 कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध करते हुए विभिन्न गांव में भेज तिरंगा फहराए परिषद के कार्यकताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर एक गांव एक तिरंगा फहराओ कार्यक्रम को यादगार बनाया।

एबीवीपी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आज भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत को 15 अगस्त 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। एबीवीपी हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूम- धाम से मनाता है। इस 75वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एबीवीपी ने एक गांव एक तिरंगा अभियान चलाया

एबीवीपी ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव तिरंगा फहराने का कार्यक्रम तय किया है। परिषद का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी सहित सभी लोगों के बीच आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के अमर सपूतों के संघर्ष की चर्चा करना है ताकि लोगों के बीच अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने की चाहत जागृत हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में 154 स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने फहराया तिरंगा। इस अभियान में प्रांत एसएफएस प्रमुख मार्तंड प्रताप सिंह, अतुल सोनी, अंकित सिंह, प्रिंस, देवेश अग्रहरी, अभिषेक दुबे, रजनीश पांडे, राजन, पुनीत, हिमांशू, शिवम, आकाश, अतुल, अमन आदि कार्यकर्ता लगें रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने