औरैया // आज स्वतंत्रता दिवस पर नारायणी मंडपम दिबियापुर में 14 विभूतियों को औरैया रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के लोगों को बेहतर कार्य करने पर प्रोत्साहित करने के लिए औरैया डिस्ट्रिक्ट एग्जिविशन एंड फेयर ट्रस्ट द्वारा औरैया रत्न देने का फैसला किया गया था इसके लिए छह वर्गों में 70 आवेदन आए थे इनमें से 14 लोगों के आवेदनों को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जय कुमार सिंह जैकी कारागार मंत्री, गीता शाक्य राज्यसभा सांसद, सुब्रत पाठक लोकसभा सांसद, रामशंकर कठेरिया आदि शामिल होंगे नाम क्षेत्र डॉ. शिशिर पुरी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. विशाल अग्निहोत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कवि अजय शुक्ल कला संस्कृति एवं साहित्य मुनीष त्रिपाठी कला संस्कृति एवं साहित्य एसडीएम रमेश यादव प्रशासनिक/सरकारी सेवा नायब तहीलदार पवन कुमार प्रशासनिक/सरकारी सेवा एडीओ पंचायत रावेंद्र सिंह प्रशासनिक/सरकारी सेवा राघव मिश्रा ग्रामीण/औद्योगिक विकास श्रीधर उर्फ मखलू पांडेय ग्रामीण/औद्योगिक विकास हरनारायण त्रिपाठी ग्रामीण/औद्योगिक विकास मनीष कुमार शिक्षा रश्मि शिक्षा आनंद नाथ गुप्ता समाज सेवा राजवर्धन शुक्ल समाज सेवा एसओजी प्रभारी को प्लेटिनम, सिपाही प्रवीण को गोल्ड मेडल  एसओजी प्रभारी सतेंद्र यादव को प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न व हेड कांस्टेबल एसओजी टीम प्रवीण कुमार को गोल्ड मेडल से आज सम्मानित किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने