*डायल 112 नंबर की सतर्कता ने बचाई राम प्रसाद की जान*
बहराइच। थाना जरवलरोड के संजय सेतु घाघरा पुल पर शुक्रवार को एक युवक नदी में कूदकर जान देने के मकसद से घूम रहा था कि डायल 112 के उपनिरीक्षक राम भारत सिंह व गाड़ी चालक अमरेंद्र यादव गाड़ी नंबर यूपी 32 डी जी 1563 मौके पर पहुंच गए और युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि जरवल के ग्राम सुरजना निवासी शिव प्रसाद पाल के घर थाना जरवल रोड के ग्राम नासिरगंज निवासी रामप्रसाद पुत्र प्रेमचंद बचपन से ही काम कर रहा है। शुक्रवार को मालिक शिवप्रसाद ने किसी बात को लेकर युवक को फटकार लगा दी जिससे नाखुश होकर 22 वर्षीय रामप्रसाद ने घाघरा नदी में कूदकर जान देने का मन बना लिया तथा घाघरा पुल पर पहुंच गया तब तक शिव प्रसाद को कहीं से भनक लगी और उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दे दी जिस पर मात्र 8 मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को सकुशल बचा कर थाने ले आई।
युवक बचपन से ही अनाथ है तथा शिव प्रसाद पाल ही उसका भरण पोषण करते आए हैं अब उन्हीं के यहां काम धाम कर रहा है पुलिस ने युवक को उसके ननिहाल भेज दिया है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know