एआरपी के 11 पदों के लिए 107 ने दी परीक्षा 
          
          गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
  अम्बेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन यानि एआरपी के कुल 50 पद हैं। जिले में कुल 50 पदों के सापेक्ष 39 पदों पर पहले में ही चयन हो चुका है। रिक्त 11 पदों के लिए के 108 ने आवेदन किया था। इनकी गुरुवार को विकास भवन में परीक्षा हुई।

दोपहर में 11 बजे से एक बजे के बीच दो घंटे की एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की परीक्षा में 107 ने जहां प्रतिभाग किया वहीं एक आवेदक ने परीक्षा से तौबा कर ली। परीक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप के निर्देशन में और परीक्षा कक्ष में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी सबिस्ता प्रवीन की उपस्थिति में हुई।खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य ने एनपीआरसी मुंडेरा में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की बैठक की। संचालन शिक्षक संकुल प्रभारी दिनेश नारायण सिंह ने किया। बैठक में न्याय पंचायत क्षेत्र के 12 परिषदीय विद्यालयों के सभी अध्यापक, शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बैठक में एक सितम्बर से परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित के समय रखी जाने वाली सावधानियों और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।सोमवार को आयुक्त अयोध्या एमपी अग्रवाल ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में सहायक निदेशक बेसिक की सूचना के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह नहीं पहुंचे थे। बीएसए ने न तो एडी ने मोबाइल पर बात की और न बैठक में अनुपस्थित रहने का कोई कारण ही बताया। नाराज आयुक्त ने गुरुवार का एक दिन का वेतन रोकने के साथ 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने