चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती देने और पटेल वोटों को सहेजने के लिए पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी नरेश उत्तम पटेल आ रहे हैं। उनका मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी में होने वाला दौरा आठ अगस्त से शुरू होकर 10 को खत्म होगा।
पटेल समाज को एकजुट करने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सपा की ओर से पटेल नेताओं को तीनों जिलों में लगाया गया है, जो कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। बीते जून माह मेें दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की थी तो उसी दिन उनकी बहन और अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know