मिशन शक्ति फेज-1.0 एवं फेज-2.0 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद के विभिन्न विभागों की 75 महिलाओं को दिया प्रशस्ति-पत्र
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर 21 अगस्त 2021।उ०प्र० सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर मिशन शक्ति फेज 1.0 व फेज 2.0 का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। इसी प्रकार मिशन शक्ति फेज 3.0 दिनांक 21 अगस्त 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक एक विशेष अभियान संचालित किये जाने का निर्णय किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनको सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना है। जिसका शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया गया। जिसका सीधा प्रसारण अंबेडकरनगर के लोहिया भवन सभागार में एलईडी के माध्यम तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त एलईडी बैन द्वारा दिखाया गया। इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी मिशन शक्ति फेज 3.0 का आयोजन किया गया। इस क्रम में आज जनपद अम्बेडकर नगर स्थित लोहिया भवन में मिशन शक्ति फेज 3.0 विशेष अभियान के अन्तर्गत 09 विभागों (पुलिस विभाग / जिला प्रोबेशन विभाग / चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग / पंचायतीराज विभाग / बेसिक शिक्षा विभाग / माध्यमिक शिक्षा विभाग / उच्च शिक्षा विभाग / युवा कल्याण विभाग / राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) को सम्मिलित करते हुए मिशन शक्ति फेज-1.0 एवं फेज-2.0 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद के विभिन्न विभागों की 75 महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर फेज-3.0 का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाण्डा विधायक संजू देवी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, सहकारी बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर के चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, डी सी NRLM आर बी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, उदयराज यादव, महिला कल्याण अधिकारी शालिनी ओझा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह, अजय प्रताप यादव, शालिनी सिंह, ज्योति मौर्या, गायत्री सिंह सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप यादव सहित सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।मंच का संचालन श्री राज मंगल चौधरी जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know