*अयोध्या/प्रेसनोट*

*टी0जी0टी0 परीक्षा देने आये 05 मुन्ना भाई सहित 01 महिला अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से फर्जी कूटरचित आधार कार्ड एवं दर्जनों प्रवेश पत्र आदि मय इनोवा कार एवं 06 अदद मोबाइल बरामद।*

शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय मय हमराही टीम उ0नि0 यशवन्त द्विवेदी चौकी प्रभारी चौक, उ0नि0 सत्य प्रकाश यादव चौकी प्रभारी अलीगढ़, उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी रिकाबगंज मय हमराह द्वारा दिनांक 08.08.21 को अभियुक्त 1. कमलेश कुमार पुत्र स्व0 रामाधार उम्र 44 वर्ष नि0 ऐहार थाना रूदौली जनपद अयोध्या एवं दिनांक 09.08.21 को उसके अन्य 05 साथियों 2. कमल कुमार पुत्र विनय कुमार उम्र 24 वर्ष नि0 बारीगांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर 3.सुनील यादव पुत्र महावीर यादव उम्र 31 वर्ष नि0 रनरपुर थाना सुरयावा जनपद भदोही 4.भारत भूषण गौतम पुत्र स्व बेचन लाल गौतम उम्र 35 वर्ष नि0 भेलखा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज 5. अमन केशवानी पुत्र सुभाषचन्द केसरवानी उम्र 24 वर्ष नि0 हवूसा मोड़ थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज 6. पुष्पा यादव पुत्री जमुना प्रसाद नि0 पुरे गुलजार रूदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं,।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.08.21 को वादी वरूण प्रताप सिंह प्राधानाचार्य एम0पी0एल0एल आदर्श इण्टर कॉलेज धारा रोड अयोध्या में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा 2021 द्वितीय पाली में कमरा नं0 01 में अनुक्रमांक सं 0905012513 पर लवकुश कुमार की परिक्षा के स्थान पर कमलेश कुमार उपरोक्त द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड में अपना फोटो एडिट कर परीक्षा देते हुये पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 526/2021 धारा 419/420/ 467/ 468/ 471/ 120 बी0 भा0द0वि0 पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त कमलेश कुमार उपरोक्त से पूछताछ करने पर उसके अन्य साथी जो इस गिरोह में शामिल अन्य 05 अभियुक्त को आज दिनांक 09.08.21 को मारवाड़ी धर्मशाला चौक से गिरफ्तार किया गया हैं   अभियुक्तगणों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि अभियुक्त कमलेश कुमार द्वारा लवकुश कुमार की जगह एवं अभियुक्त सुनील कुमार द्वारा परिक्षार्थी ग्रीस कुमार नि0 सोहावल जनपद अयोध्या की जगह पर परीक्षा देने हेतु कुल चार लाख रुपये में तय हुआ था। जिसमें से अभियुक्त कमलेश कुमार परीक्षा हेतु अन्दर प्रवेश कर परीक्षा देने लगा तथा अभियुक्त सुनील कुमार प्रवेश करते समय चेकिंग के समय शंका होने पर भाग गया था।अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र एंव आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड व घटना में प्रयुक्त इनोवा कार जिसका नं0 UP14BF8718 व 01 अदद UP70DP7442 सुपर स्पेलंडर की बरामदगी की गयी हैं अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

1. कमलेश कुमार पुत्र स्व रामाधार उम्र 44 वर्ष नि0 ऐहार थाना रूदौली जनपद अयोध्या 
2. कमल कुमार पुत्र विनय कुमार उम्र 24 वर्ष नि0 बारीगांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर 
3. सुनील यादव पुत्र महावीर यादव उम्र 31 वर्ष नि0 रनरपुर थाना सुरयावा जनपद भदोही
4. भारत भूषण गौतम पुत्र स्व बेचन लाल गौतम उम्र 35 वर्ष नि0 भेलखा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज
5. अमन केशवानी पुत्र सुभाषचन्द केसरवानी उम्र 24 वर्ष नि0 हवूसा मोड़ थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज
6. पुष्पा यादव पुत्री जमुना प्रसाद नि0 पुरे गुलजार रूदौली जनपद अयोध्या

*बरामदगी का विवरणः-*   

1. फर्जी आधार कार्ड, फर्जी विभिन्न नाम के प्रवेश पत्र, वोटर आई0डी0 कार्ड 
2. इनोवा कार नं0 UP14BF8718
3. सुपर स्पेलेण्डर UP70DP7442
4. 06 अदद मोबाइल

*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाले पुलिसकर्मी का नामः-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
2. वरि0उ0नि0 ओमप्रकाश थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 श्री यशवन्त द्विवेदी चौकी प्रभारी चौक थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश यादव चौकी प्रभारी अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
5. उ0नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या
6. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 
7. का0 विश्वदीपक तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 
8. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 
9. का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या। ------++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने