वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेहमान कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कैरेबियाई टीम को मैच जिताने में आंद्रे रसेल और ओबेड मैकक़ॉय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया। मैच जीतने के लिए कंगरू टीम को 146 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीयय मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।। वेस्टइंडीज को मैच जिताने में आंद्रे रसेल और ओबेड मैककॉय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  
सेंट लूसिया में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील़्डिंग की। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 8 रनों पर गिर गया। सलामी बल्लेबाज इविन लुइस बगैर खाता खोले आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल भी बहुत देर तक क्रीज पर नहीं टिके और 4 रन बनाकर चलते बने। 
मध्यक्रम में शिमरॉन हेटमायर 20 और कप्तान निकोलस पूरन 17 रन ही बना पाए। लेकिन इस दौरान एक छोर पर आंद्रे रसेल तूफानी बैंटिग करते हुए 28 गेंदों पर 51 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। यह रसेल की बल्लेबाजी का कमाल था कि वेस्टइंडीज की टीम 145 रनों के लक्ष्य तक पहुंचीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। 

कंगारू टीम को मैच जीतने के लिए 146 रनों की दरकार थी। ऑस्ट्रेलियला की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 8 रनों पर गिर गया। कप्तान एरॉन फिंच 4 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श ने पारी को आगे बढ़ाया। वेड 33 और मार्श ने 51 रनों की पारी खेली। ये दोनों बल्लेबाज जब मैदान पर डटे थे तो ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज करेगा। 

लेकिन इसके बाद विंडीज गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। कैरेबियन टीम की और से ओबेड मैककॉय और हेडन वाल्श ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। मैककॉय ने सबसे ज्यादा 4 और वाल्श ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा फाबियन एलन को 2 विकेट मिले जबकि एक विकेट आंद्रे रसेल लेने में सफल रहे। इस तरह पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 ओवर में 27 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मैककॉय को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने