NCR News:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज 5 महीने बचे हैं। इससे पहले दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में यूपी के भाजपा सांसदों के साथ दो दिवसीय बड़ी बैठक हो रही है। आज आखिरी दिन है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन पहुंच गए हैं। आज अवध, काशी, गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक होगी। जिसमें भाजपा के 44 सांसद शामिल होंगे। उसके बाद वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली इस बैठक को संबोधित किया। सीएम योगी ने देर शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।योगी बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। रात को सांसदों के साथ बैठक में शामिल होने के बाद गुरुवार सुबह वह दिल्ली से बागपत पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। योगी ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुट जाएं और सरकार के अच्छे कामों को लेकर जनता के बीच जाएं। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी फिर दिल्ली लौट गए जहां आज यूपी के सांसदों की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने