उतरौला (बलरामपुर) एक ओर जहां पहले वैक्सीनेशन के प्रति भ्रम से लोग टीका लगवाने से दूर भागते थे और स्वास्थ कर्मियों को जद्दोजहद करना पड़ता था, वहीं अब कोरोना से जीवन बचाने के लिए लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। टीकाकरण केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है। वैक्सीन की कमी के चलते दूर दराज से चलकर आये लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बुधवार को टीकाकरण कराने आये ग्रामीण राज मोहम्मद ने बताया कि टीकाकरण के भारी भीड़ देखकर मुझे दो बार लौटना पड़ा है। टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष सीएचसी पर एकत्र हुए हैं। सीएचसी अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल 1200वैक्सीन आया था जिनमें से 550लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know