मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एलरा को प्रसव केन्द्र के रूप में संचालन करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शोएब अहमद एवं ग्राम प्रधान एलरा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। डॉक्टर शोएब अहमद ने बताया कि यह क्षेत्र सीएचसी से बहुत दूर है जिस कारण गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।लेकिन आज इस प्रसव केंद्र के शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उपकेंद्र के शुरू हो जाने से लोगों को परेशानी से राहत मिलेगी। लोग आसानी अपना प्राथमिक उपचार करा सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ संजय पाण्डेय ने बताया कि संस्थागत प्रसव नीति आयोग के संकेतकों में प्रमुख है,संस्थागत प्रसव से मां और शिशु दोनो को किसी प्रकार का खतरा नही रहता है।
कार्यक्रम में उपकेंद्र प्रभारी राधा वर्मा,बीसीपीएम त्रिलोकीनाथ,राजकिशोर, संतबख्त,एवं क्षेत्र की समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी मौजूद रही।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know