औरैया // जिला मुख्यालय ककोर में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स एवं बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई इसमें डीएम ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को जल्द आर्थिक लाभ देने के निर्देश दिए। जिले में ऐसे 77 बच्चे चयनित किए गए हैं बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी आवेश कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की जानकारी दी उन्होंने डीएम सुनील कुमार वर्मा को बताया कि कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई है, ऐसे बच्चों को चार चार हजार रुपये मासिक प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत 78 बच्चों का चयन किया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जाएगा। प्रत्येक गांव में तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। लघु सिंचाई के एक्सईएन अनिल गुप्ता ने सरकारी भवन परिषदीय विद्यालय, पंचायत भवन, आदि के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाकर भूजल रिचार्ज किया जाना सुनिश्चित करने की बात कही बीएसए को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का कार्य शीघ्र शुरू कर दें। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने