*पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम डाटा इंट्री आपरेटर के चयन हेतु समय सारणी निर्धारित* 

बहराइच  जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उ.प्र. शासन पंचायतीराज अनुभाग-3 एवं निदेशक पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में सचिवालय की स्थापना कराये जाने तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम डाटा इंट्री आपरेटर का चयन किये जाने के निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम सचिवालय में एकाउण्टेन्ट-कम डाटा इंट्री आपरेटर के चयन की समय सारणी निर्धारित की गयी है। 

उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2021 से 01 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम डाटा इंट्री आपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जाना है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 02 अगस्त से 17 अगस्त 2021 तक है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को 18 अगस्त से 23 अगस्त 2021 तक सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना है। ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करने, ग्राम पंचायत के प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत करने एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को 24 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराया जाना है। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 तक परीक्षण एवं संस्तुति की कार्यवाही की जानी है तथा ग्राम पंचायत द्वारा 08 सितम्बर से 10 सितम्बर 2021 तक नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना है। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने यह भी बताया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि निर्धारित तिथियों में शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।  



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने