उमस भरी गर्मी से मिली निजात किसानों के चेहरे के खिले

         गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों) 
अम्बेडकर नगर 17 जुलाई। चिपचिपाती भयंकर गर्मी व उमस से लोगों को मिली निजात आज प्रातः 7:00 बजे से जनपद में झमाझम हो रही बरसात से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए है।

उल्लेखनीय हैं कि जनपद में मानसून मेहरबान हो गया है जनपद वासियों को एक सप्ताह से चिपचिपाती हुई भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था इस दौरान बिजली की आंख मिचौली तथा हो रही कटौती लोगों की परेशानी का सबब बन गया था लोग उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर थे आज मानसूनी बारिश से जनपद वासियों को भयंकर उमस से निजात मिल गई। 
धान की फसल की रोपाई कर रहे किसानों के खेतों में पानी की आवश्यकता थी माइनर में पानी न होने के कारण और बिजली पर्याप्त मात्रा में न मिलने से सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा था आज बारिश होने से किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी हैं। हालांकि बारिश होने से सड़क पर जरूरी कामकाज से निकलने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जनपद में मानसून ने अपना वीकेंड मनाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने