आगरा,राजकुमार गुप्ता || वाक्या सन 1990 का हैं। बिहार के मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्रा ने कांग्रेस के प्रति युवा के समर्पण और लगन को देखते हुए 18 साल के युवा को अपने आवास पर बुलाया और कहा पटना में महात्मा गांधी मैदान में प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की महत्वपूर्ण रैली होने वाली है। आपको छात्रों को एकजुट करके रैली में लाना है। उस युवा को एक जीप, ड्राइवर, बॉडीगार्ड और कुछ रास्ता खर्चा और सिर्फ़ 7 दिन का समय दिया। रैली के लिए आसपास के जिलों के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के छात्रों को इकट्ठा करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। महात्मा गांधी मैदान में रैली होनी थी। छठे दिनकी रात तक करीब 11 हजार युवा मैदान में आ गए। सुबह प्रथानमंत्री राजीव गांधी जी की रैली शुरू होने वाली थी। मैदान खचाखच लोगों से भरा हुआ था। मौजूदा भीड़ को देखकर विहार के मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्रा युवा से बहुत खुश हुए, मंच पर सभी नेतागण बैठे थे। अचानक सफेद हेलीकॉप्टर की गड़बड़ - गड़बड़ की आवाज और राजीव गांधी जिंदाबाद के नारे पूरे मैदान में गूंजने लगे। राजीव गांधी ने उस युवा के कंधे पर हाथ रखा और कहा इस मंच को तुम संबोधित करों। तो युवा ने अपना भाषण शुरू किया बोले " सर्फ़रोसी कि तम्मना अब हमारे दिल मे हैं देखना हैं ज़ोर कितना बाज़ुए क़ातिल में हैं, हम 18 साल के युवाओं को वोट करने का अधिकार प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने ही दिलाया हैं" इस बात पर पर मैदान तालियॉँ की आवाज से गूंजने लगा। उसी मंच पर विहार के मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्रा ने कहा के ये युवा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। मैदान में युवा के अग्रिम पंक्ति में बैठे माता पिता के गर्व और ख़ुसी से आंखों से आशु झलक रहें थे। मंच पर मौजूद किसी भी नेतागण को ये नहीं पता था कि उस युवा में माता पिता सामने ही बैठे हैं। इस कर्मठ युवा का नाम संजीव कुमार सिंह हैं। जो वर्तमान में राष्ट्रीय नेता, इंडियन नेशनल कांग्रेस एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रभारी, बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, सदस्य इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स सचिव, कांग्रेस किसान एवं औद्योगिक प्रकोष्ठ, कानूनी सलाहकार सदस्य, चुनाव प्रचार समिति बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और आसाम एवं लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और यूपी के गांव - गांव में जाकर मजदूर,किसान,बेरोजगार युवाओं और महंगाई की मार दुखी ग़रीब जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान करके उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने की अपील कर रहे हैं।
अपने परिवार का परिचय देते हुए संजीव कुमार सिंह ने संवाददाता वार्ता में बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र, चक्रवर्तीय सम्राट विक्रमादित्य, महान राजा भोज एवं बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज पूज्य दादा जी ठाकुर बाबू भुवनेश्वर सिंह, बाबू प्रभु सिंह, बाबू राजेन्द्र सिंह तीन भाइयों का संयुक्त परिवार था। जिसमें बड़े दादा जी ठाकुर बाबू प्रभु सिंह कांग्रेस से 16 वर्ष तक नगर ग्राम पंचायत के मुखिया भी रहे। अंग्रेजों के समय मे उनके पास तीन विषयों की एम ए की डिग्रियां था। बहुत विद्धवान व्यक्ति थे। दादा बापू बाबू भुवनेश्वर सिंह घुड़सवारी तथा पहलवानी में माहिर थे। जमीदारी परिवारिक की जमीन वर्तमान में भागलपुर पूर्णिया कटिहार व खंडवा जिले के खगड़िया में थी। पूर्वज बाबू वीर कुंवर सिंह सन 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के जननायक रहे। साथ ही रिश्तेदार दिनेश सिंह पूर्व मंत्री बिहार, मामा शालिग्राम सिंह तोमर पूर्व एमएलए बिहार में सक्रिय रहे। जब इंदिरा गांधी 1977 में बेलछी नालंदा दलित नरसंहार कांड में बिहार आई थी, तो उनकी अगुवाई करने वाले हमारे दादा जी ठाकुर भुवनेश्वर सिंह जी ने भारी बारिश व बाढ़ में हाथी पर बैठकर आई आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी को बेलछी गांव के दलित नरसंहार के पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद इंदिरा गांधी जी की एक रैली एनएच 31 पर वीरबन्ना में इंदिरा मंच बनाकर ठाकुर बाबू महेश्वर सिंह ने करवाया था। पिता ठाकुर बाबू रघुनाथ प्रसाद सिंह पहलवान कांग्रेसी नेता और राजीव गांधी जी के करीबी थे। सक्रिय राजनीति से जुड़े होने के कारण पहले बिहार और बाद में दिल्ली में रहने लगे। हम सन 1990 से कांग्रेस की राजनीति में राजनीति में सक्रिय हो गए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बाबू रघुनाथ प्रसाद सिंह राजीव गांधी,कमलनाथ राजेश पायलट,आरके राघव,जगन्नाथ मिश्रा,श्री भागवत झा आजाद, मीरा कुमार आर के धवन आदि के सबसे करीबी रहे। कांग्रेस की राजनीति विरासत में मिली। जगन्नाथ मिश्र, श्रीमती सोनिया गांधी जी ने राजनीति में आगे बढ़ाने का मुझे मौका दिया है। इसके लिए हम कांग्रेस हाईकमान का तहेदिल से शुक्रगुजार हैं। जय हिंद जय कोंग्रेस।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know