*(जालौन)*                       *पुल न होने के कारण बारिश में बढ़ जाती है ग्रामीणों की दिक्कत*

जालौन। हथेरी से कुंदनपुरा मार्ग पर बीच में पड़ने वाले मलंगा नाले पर लघु सेतु निर्माण के लिए ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है। ग्रामीणों का कहना है यदि सेतु बन जाता है तो ग्रामीणों की मुश्किलें दूर हो जाएंगी।

जालौन-कोंच मार्ग पर लगभग 3 किमी की दूरी पर उदोतपुरा गांव स्थित है। उदोतपुरा से तांबा, हथेरी व कुंदनपुरा के लिए संपर्क मार्ग है पर हथेरी से कुंदनपुरा संपर्क मार्ग के बीच में मलंगा नाला है। इस नाले पर कच्चा पुल है। बारिश के दिनों में इस पुल से निकलने में लोगों को दिक्कत होती है। बारिश में मिट्टी गीली हो जाती है और कीचड़ हो आता है। ऐसे में वाहन ले जाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल है। खासकर बच्चों और महिलाओं को दिक्कत होती है। यदि कोई बीमार हो जाए तो उसे सीएचसी पहुंचाने में हालत खराब हो जाती है। गांव के विनोद पचौरी, अखिलेश, रामबाबू, विमल,धर्मेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि मलंगा नाले पर पुल न होने से ग्रामीणों की स्थिति बेहाल है। लोग इन गांवों में शादी विवाह आदि से भी कतराते हैं। जबकि ग्रामीण कई बार उक्त मलंगा नाले पर पुल बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।



हिंदी संवाद न्यूज़ जालौन।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने