प्रेसनोट।
***डॉ0ए0के0श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
अयोध्या।
अयोध्या धाम में व्यापारियों की मीटिंग एडीएम प्रशासन जी के नेतृत्व मैं सर्किट हाउस नए घाट पर हुई जिसमें सभी व्यापारियों और प्रशासन के साथ सामंजस्य बैठाया गया इस पर प्रशासन की तरफ से व्यापारियों को विश्वास में लिया गया किसी भी व्यापारी को विस्थापित नहीं किया जाएगा इस चौड़ीकरण में जितना भी दुकान की नाप अधिकृत किया जाएगा उस दुकान के पीछे उतना ही जमीन दिलाया जाएगा और दुकान निर्माण करने का कंस्ट्रक्शन चार्ज और एक्स प्राइस रेट सरकार की तरफ से उस दुकानदार को दिया जाएगा जो भी दुकान इस चौड़ीकरण में विस्थापित होगा उसको पहले उसी क्षेत्र में मार्केट बनाकर स्थापित किया जाएगा तभी उस दुकान को छेड़ा जाएगा और सभी व्यापारी पदाधिकारी प्रशासन के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे जिससे भविष्य में व्यापार की नई दिशा तय हो और अयोध्या का संपूर्ण विकास हो इस बैठक में पंकज गुप्ता नंदलाल गुप्ता प्रेम सागर मिश्रा राधेश्याम गुप्ता सुशील जायसवाल विनोद श्रीवास्तव बालकृष्ण वैश्य विनोद पाठक अनिल मौर्या सफल चंद्र मौर्य विपिन राय नंदू गुप्ता शक्ति जयसवाल ध्रुव गुप्ता और सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know