उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बसों को हाइड्रोजन फ्यूल सेल से दौड़ाने की तैयारी में है। इसका लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण है। इस बाबत निगम और इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारियों के बीच मुख्यालय स्तर पर तैयारी चल रही है, ताकि हाइड्रोजन फ्यूल को डीजल को बेहतर विकल्प बनाया जा सके। दो दिन पूर्व इंडियन आयल कार्पोरेशन के आधिकारी और यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक व निदेशक मंडल की बैठक हुई थी। इसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक के आधार पर रोडवेज की बसों को चलाने के लिए विचार-विमर्श हुआ। यूपीएसआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि हाइड्रोजन ईंधन से बसें चलाने में कितना खर्च आएगा और किस ईंधन से कितनी बचत होगी। इसको लेकर प्रेजेंटेशन भी हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में बसों में इस्तेमाल किया जाता है तो कम खर्च के साथ ही यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त भी होगा।
हाइट्रोजन फ्लूल सेल से दौड़ेंगी रोडवेज बस
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know