*आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सुजौली थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक*

 बैठक को सम्बोधित करते प्रभारी निरीक्षक ओ० पी० चौहान

- मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित लखीमपुर जिले व पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती सुजौली थाना परिसर में बकरीद,रक्षाबंधन आदि   त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के सम्बंध में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया । बैठक प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । पीस कमेटी की बैठक में बर्दिया,आम्बा,बिछिया,सुजौली, चफ़रिया,बरखड़िया,जंगल गुलरिहा , कारीकोट, रमपुरवा, मटेही आदि जगहों के ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक तथा धर्म गुरु मौजूद रहे ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुजौली ओपी चौहान ने कहा कि कोविड-19 जैसी भयानक महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी  का पालन करें सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए दिशानिर्देशों पर ही चलें । 
घर से बाहर निकलने पर मास्क लगा कर निकले 
बकरीद  का त्यौहार सादगी के साथ घरों पर ही मनाएं घर पर ही नमाज़ अदा करें ईद का त्यौहार आपसी भाईचारा व प्रेम का प्रतीक है आप सभी फोन पर ही लोगों को मुबारकबाद दें । बैठक में उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी,सुभाष यादव,  कांस्टेबल विकास मिश्रा, रमेश यादव , सुभाष यादव , विनोद यादव,राजकुमार यादव, अमरजीत यादव, नरेंद्र शर्मा ने लोगों को कोविड-19 की नई गाइडलाइन की जानकारी देते हुए लॉकडाउन का पालन करने व खुद को सुरक्षित रहने की सलाह दी । इस मौके पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनकटी , ग्राम प्रधान चफ़रिया अजीज अहमद , ग्राम प्रधान आम्बा इकरार अंसारी , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि।  चहलवा प्रीतम निषाद ,ग्राम प्रधान कारीकोट केशव  राम , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलरिहा शिवकुमार , मो हादी  , उमापति , डब्लू ,  आदि मौजूद रहे ।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने