पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मच गया है। चेतगंज थाना की प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) संध्या सिंह को करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने के मामले में निलंबत कर दिया गया है। इसी मामले में चेतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर (एसएसआई) को लाइन हाजिर और लहुराबीर चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। वहीं, पीएम मोदी से सम्मानित मंगल केवट से बदसलूकी करने वाले चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिशाचमोचन निवासी मुकेश साहू ने 112 नंबर पर शिकायत की थी कि पिशाचमोचन में उसने 70 लाख रुपये में जमीन का सट्टा कराया था। इस जमीन पर इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह ने मुकेश के विरोधी पक्ष हिस्ट्रीशीटर से पैसा लेकर उसको जमीन पर कब्जा करा दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने उन्हें भगा दिया।लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने भी इंस्पेक्टर का सहयोग किया। चेतगंज थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह से भी जब शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि मुकेश को कई घंटे थाने में बैठा रखा। मुकेश का कहना है कि उसका दरवाजा ही कब्जा कराई गई जमीन पर ही लगा दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने