NCR News:पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले हरियाणा पुलिस के एक सिपाही को इंटेलिजेंस ब्यूरो और गुड़गांव एसटीएफ की टीम ने पलवल के लघु सचिवालय से ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरेंद्र कुमार अंबाला जिले के बोह गांव का रहने वाला है और वह सेना से रिटायर्ड है। फेसबुक के जरिए आरोपी पाकिस्तान की एक महिला के संपर्क में आया और फिर खुफिया जानकारी उसे देने लगा। इसके बदले उसे वहां से पैसे मिलते थे। उससे पुलिस ने दो मोबाइल फोन दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि सुरेंद्र कुमार मूल रूप से झज्जर जिले के कचरोली गांव का रहने वाला है। लेकिन इस समय वह अंबाला जिले के बोह गांव में मकान बनाकर रहता है। हरियाणा पुलिस में पूर्व सैनिक कोटा से सिपाही के पद पर 8 मार्च 2019 में वह भर्ती हुआ था। जबकि 28 जून 1993 को सेना में भर्ती हुआ था। आरोपी ने 30 जून 2017 को रिटायमेंट के बाद अंबाला में प्लाट लेकर मकान बना लिया था। 25 फरवरी 2020 को सुरेंद्र कुमार की तैनाती पलवल में हुई। 13 नवंबर 2020 से लघु सचिवालय में डीपीओ गार्द में लगा था और यहां से पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं दे रहा था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने