*(जालौन)* *घटिया वाउंड्रीवॉल निर्माण की शिकायत*
कदौरा। घटिया बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर प्रधान ने एसडीएम से शिकायत कर जिम्मेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। ब्लाकक्षेत्र के ग्राम परासन की महिला प्रधान रीता देवी ने एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मजरा मोहरदेवी एंव अलमोडी डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन बाउंड्री मानक विहीन है। इसकी लागत करीब 15 लाख रुपये है। आरोप है कि बाउंड्री में गुणवत्ता विहीन मसाले का प्रयोग हो रहा है। प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों ने दो बार निर्माणाधीन बाउंड्री का कार्य भी रुकवा कर ब्लॉक के अधिकारियों से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत डीएम से करेगी और शामिल अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। इस संबंध में एसडीएम कौशल कुमार ने बताया की जांच सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। वह जल्द एक टीम का गठन कर इसकी जांच करवाएंगे। शिकायत सही मिलने वाले कार्रवाई होगी।
हिंदी संवाद न्यूज़ जालौन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know