सैदपुर में मारे गए किसान राकेश पाल की हत्या में पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है। सोमवार को उसके मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) पुलिस को मिल गई। अब सीडीआर के आधार पर सुराग की तलाश चल रही है। अब तक की छानबीन में कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिसके उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि काल डिटेल के आधार पर कातिलों तक पहुंचा जा सकेगा तीन दिन बाद भी किसान राकेश कुमार पाल हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं होने से पीड़ित परिवार परेशान है। पुलिस अब तक 10 से अधिक संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ कर चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध युवक को राकेश के परिवार वालों ने कभी नहीं देखा है। उसके दूसरे दोस्त भी नहीं पहचान पा रहे हैं। ऐसे में अब उसकी शिनाख्त करवा पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर है। फिलहाल एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि राकेश के मोबाइल नंबर के सीडीआर का अध्ययन किया जा रहा है। सुराग जुटाकर जल्द ही मामले का अनावरण कर दिया जाएगा। पुलिस के लिए फिलहाल यह ब्लाइंड मर्डर है लेकिन कातिलों का क्लू खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने