शंकरगढ़ थानांतर्गत पुरानी बाजार का है। यहां के निवासी किराना व्यापारी लड्डू महाजन उर्फ लड्डू की सबसे छोटी बेटी माया उर्फ कीर्ति (29) की शादी पिछले साल 30 जून को चित्रकूट निवासी गुजरात के अहमदाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्याम केशरवानी के साथ हुई थी। लॉकडाउन के दौरान श्याम केशरवानी ने गुजरात नौकरी छोड़ दी। लॉकडाउन से पहले वह अपने गांव चित्रकूट चला गया और अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। ​​​​​​​मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद बेटी को पता चला था कि उसके पति का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। जिसके चलते बेटी को कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया। आए दिन घर में कलह होने ली मृतका के पिता ने बताया कि पिछले दो-ढाई महीने से बेटी मायके में ही रह रही थी। ससुराल वाले उसको फोन करके लगातार प्रताड़ित करते थे। बीती शुक्रवार रात(16 जुलाई) भी बेटी का उसके पति से फोन पर विवाद हुआ था। उसके कुछ देर बाद खाना खाकर बेटी कमरे में सोने चली गई। शनिवार सुबह 10 बजे तक नहीं उठी। उसकी मां जगाने गई तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर जब वो नहीं जगी तो खिड़की से अंदर झांककर देखा। बेटी पंखे से फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले में शंकरगढ़ थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि मृतका का अपने ससुराल से विवाद चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।किराना व्यापारी के तीन बेटों की पहले ही अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है। वहीं, तीन बेटियों में सबसे बड़ी बेटी सतना की शादी मध्य प्रदेश और दूसरी बेटी लोहगरा की प्रयागराज में हुई थी। बेटों की मौत से पहले से टूट चुके बूढ़े मां-बाप के ऊपर बेटी की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने