वाराणसी। डाफी स्थित घर में काम करने के दौरान नाबालिग बच्ची की पिटाई मामले में मंगलवार को लंका थाने की पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित बालिका व अन्य के बयान, साक्ष्य व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। बालिका उपचार बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
काशी जोन के एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बालिका के पिता भगवानदास राजभर की तहरीर पर आरोपी डाफी निवासी धर्मदेव और पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मूलरूप से भदोही के पचोड के रहने वाले हैं। सोमवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के मूड़ादेव गांव के रहने वाले भगवानदास राजभर की पत्नी शकुंतला ने तहरीर देकर लंका थाने में आरोप लगाया था कि डाफी स्थित निजी संस्था में साथ काम करने वाली सरिता पांडेय ने पांच माह तक बेटी पायल को घर में रखा और आम चोरी का इल्जाम लगाकर लोहे के राड और डंडे से पिटाई की। इससे बच्ची के बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है। इसी आधार पर लंका थाने की पुलिस ने आरोपितों को डाफी स्थित नैपुरा कला गांव से गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know