दुःख हरण नाथ मंदिर में सावन के पांचवे दिन भोलेनाथ का दूध,दही, शहद, चीनी, गंगाजल, से स्नान कराया गया और फूलों से श्रँगार किया गया ।
इस दौरान हर हर महादेव की गूँज के साथ गुरुवार को श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया।
इस श्रँगार में बाबा मयंक गिरी ,पिंटू गिरी,अमन गिरी,बब्लू गुप्ता, अर्पित गुप्ता,संजीव कसौधन ,दिवाकर कसौधन मोनू गुप्ता, आशीष कसौधन, हर्षित सोनी,लकी पटवा,किशन सोनी,शुभम कसौधन समेत तमाम भक्ति गण मौजूद रहे।
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know