उतरौला(बलरामपुर)
हृदय, मधुमेह, स्वास्थ, पेट, गुर्दा रोगियों को अब चिकित्सीय उपचार के लिए राजधानी लखनऊ या दूरदराज के शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। 
प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को उतरौला के लाइफ केयर हॉस्पिटल पर लखनऊ के एमबीबीएस एमडी डॉक्टर ए खान रोगीयों का चिकित्सीय उपचार करेंगे।
लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ए खान के उतरौला पहुंचने पर डॉक्टर अहमद खान इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उतरौला जैसे पिछड़े क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए क्षेत्र के तमाम लोगों ने आभार व्यक्त किया।
डॉक्टर ए खान द्वारा उपचार के प्रथम दिन लगभग दो दर्जन मरीजों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण कर परामर्श दिया गया।
लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद खान ने बताया कि क्षेत्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित तमाम रोगियों को उपचार हेतु लखनऊ या अन्य महानगरों में जाना पड़ता था। जिससे मरीजों को आने-जाने व इलाज कराने में काफी दुश्वारियां होती थी। कोरोना काल के चलते अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई थी। ऐसे तमाम मरीज क्षेत्र में ही गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ को लाए जाने की सिफारिश कर रहे थे। 
क्षेत्र के रोगियों की मांग पर प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को लाइफ केयर हॉस्पिटल पर लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहकर  मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर गरीब, बेसहारा मरीजों के परामर्श शुल्क में विशेष रियायत दी जाएगी।
असग़र अली
उत्तरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने