अयोध्या...
आबादी से दूर लगाये जाये वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन...
ग्राम पंचायत पिरखौली में अयोध्या नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट) स्थापित करने के लिए भूमि चिह्नित की है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जानकारी होने पर इसे लेकर ग्रामीणों में अभी से आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए कहा कि प्लांट आबादी के बीच और आस पास न लगाकर कहीं अन्यत्र लगाया जाए। गोशाला व आबादी के आसपास प्लांट लगाया गया तो ग्रामीण गांव से लेकर शहर तक सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। पिरखौली ग्राम वासियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत।आक्रोशित प्रधान रियाज अली, रंजीत सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजकुमार त्यागी, रामनरायन मौर्य, रईस, रज्जन शर्मा आदि ने कहा कि प्लांट से पिरखौली ग्राम पंचायत से संबंधित समस्त ग्राम वासियों एवं प्रधान एवं सदस्यों को आपत्ति है। नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए चिह्नित भूमि आबादी से सटी हुई है और गोशाला के समीप है। कुछ भूमि पर पशुओं के लिए चारे की बुवाई की जाती है, शेष भूमि पर वन विभाग ने पौधारोपण किया है। ग्रामवासियों एवं आसपास के लोगों को गंदगी, दुर्गंध अधिक होने से बीमारियों का दंश भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में यदि ग्राम पंचायत में प्लांट लगता है तो स्वच्छ एवं सुरक्षित ग्राम की कल्पना पूरी नहीं होगी। ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट नदी या नाले के किनारे आबादी से काफी दूर लगाया जाय, जिससे आम जन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। अगर इस प्लांट को लगाने से रोका नहीं गया तो हम लोग जिलाधिकारी का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। पिरखौली ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मंशा को जिलाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया है।------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know