सोमवार को दिन भर उमसभरी गर्मी रही। दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमाया तो मौसम खुशनुमा हो गया। घंटे भर बाद फिर धूप निकल आई। नतीजन उसम भरी गर्मी एक बार फिर से पांव पसारने लगी। रात करीब नौ बजे के बाद हल्की बारिश हुई। कुछ ऐसा ही हाल मंगलवार को भी सुबह से नजर आ रहा है। आसमान में सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी चल रही है लेकिन उमस बरकरार है मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। यानी आज और कल का अधिकतम तापमान एक समान है लेकिन न्यूनतम तापमान कल की अपेक्षा आज थाेड़ा बढ़ा है मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में निम्न वायुदाब क्षेत्र बन रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी की ओर से चल रही पुरवा हवाओं के चलते पूर्वी यूपी तक नमी पहुंचने लगी है। इन वायुमंडलीय परिस्थितियों की वजह से ही रविवार व सोमवार रात को बारिश भी हुई। यही परिस्थितियां अगले एक-दो दिन बारिश की वजह बनेगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले छह दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश के आसार हैं। इलाहाबाद विश्वविद्याल के भूगोल विभाग के प्रो. एचएन मिश्र का कहना है कि अगले एक-दो दिन में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। कहा कि इन दिनों आर्द्रा नक्षत्र लगा है। इस नक्षत्र में अच्छी बारिश होती है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know