जौनपुर : उत्तर प्रदेश विधान मंडल की प्रतिनिहित विधायन समिति ने सोमवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की टीमों ने तहसीलों, ब्लाक का निरीक्षण कर विकास की गति को देखा। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि गरीबों व पात्रों को मूलभूत आवश्यकताओं आवास व शौचालय का लाभ दिया जाए।

विधान मंडल की प्रतिनिहित विधायन समिति की द्वितीय उपसमिति ने तहसील बदलापुर के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समिति के सदस्यों ने वरासत व धारा 24 के तहत की गई पत्थरगड्डी की कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की। निर्देशित किया कि जिन लोगों का वरासत होने से रह गया है, जल्द से जल्द उनका भी वरासत करा दिया जाए। समिति ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, शौचालय की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लोगों को आवास व शौचालय का लाभ दिलवाया जाए। समिति के सदस्यों ने सीडीओ को निर्देशित किया कि एक कमेटी बनाकर गोशालाओं की स्थिति की जांच की जाए।

सभापति डा. अरुण कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कमियां समीक्षा बैठक में सामने आई हैं, उन्हें समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

उत्तर प्रदेश विधान मंडल की प्रतिनिहित विधायन समिति की द्वितीय उपसमिति ने महाराजगंज के पूरागंभीरशाहपुर में चौपाल लगाकर सरकार के चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानी। निर्माणाधीन पंचायत भवन व आंगनबाड़ी भवन के कार्य को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने को कहा। गांव में ही मनरेगा पार्क बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा टीम ने निर्माणाधीन फायर स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन बदलापुर का निरीक्षण किया। इस मौके पर सदस्य राम सरन वर्मा, सदस्य वीर विक्रम सिंह, सदस्य पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र आदि उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विकास कार्य में बताई अनियमितता

मुफ्तीगंज (जौनपुर) : उत्तर प्रदेश विधान मंडल की प्रतिनिहित विधायन समिति सोमवार को मुफ्तीगंज ब्लाक के रसूलपुर ओझेनियां पहुंची। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के संचालित योजनाओं की समीक्षा की। टीम के साथ मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी, डीडीओ बीबी सिंह सहित 23 सदस्यीय टीम ने गांव में विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व संपर्क मार्ग आदि कार्यों में नियमों की अनदेखी कर अपात्रों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। इस मौके पर उदय शंकर राय, रविशंकर, शैलेश राय, रमेश तिवारी, गुड्डू सिंह आदि रहे। बाल विकास समिति ने किया निरीक्षण

जौनपुर : उत्तर प्रदेश विधायन प्रतिनिहित विधायन समिति ने सोमवार को जिला अस्पताल व सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया व उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिया। कार्यालय में सोमवार को समिति सभापति सरिता भदौरिया, विधायक मड़ियाहूं डा. लीना तिवारी, विधायक मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

कार्यालय में समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों से वार्ता कर मरीजों चिकित्सकों का फीडबैक लिया। इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे। ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश

समिति के सदस्यों ने विधानसभा बदलापुर के गैरवाह व इब्राहिमपुर में पुल निर्माण कार्य शुरू न होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने