औरैया // बिधूना सड़क किनारे मौरंग-गिट्टी डालकर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ बुधवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया कई व्यापारियों का माल जब्त कर लिया। इस दौरान विरोध करने पहुंचे कई दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप है नगर के बेला रोड, दिबियापुर रोड, अछल्दा रोड, किशनी रोड, भरथना रोड के अलावा रठगांव, बंथरा बाजार आदि जगहों पर सड़क के किनारे मौरंग-गिट्टी डंप कर व्यापारी कब्जा किए हुए हैं अवैध कब्जे के खिलाफ कई बार तहसील प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को चेतावनी भी दी गई, लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा इस मुद्दे को लेकर अमर उजाला ने 30 जून के अंक में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know