जोधपुर कॉलोनी स्थित यूनिवर्सिटी क्लब परिसर में आम बीनने गए छात्र की प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा पिटाई के बाद सोमवार की शाम बीएचयू का माहौल गर्म हो गया। बीएचयू की सड़कों पर छात्र हितों के समर्थन और चीफ प्रॉक्टर के विरोध में नारे गूंजे। एक घंटे से अधिक समय तक बीएचयू का सिंहद्वार बाधित कर छात्रों ने धरना दिया।छात्र मेहुल सिंह राठौर का आरोप है कि वह यूनिवर्सिटी क्लब में आम बीनने गया था। इसी दौरान प्रॉक्टर कर्मी वहां पहुंचे। गार्डों ने मुझे दौड़ा कर पीटा, मैं कहता रहा कि छात्र हूं, आईकार्ड भी दिखाया, लेकिन वे पीटते रहे। एक ने तो पत्थर भी मारा, भद्दी गालियां दीं। घटना की भनक मिलते ही उसके कई साथी भी वहां पहुंच गए। गार्ड और मौके पर मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी के निलंबन की मांग करने लगे। प्रॉक्टर ऑफिस के सामने से नारेबाजी करते हुए सिंहद्वार पहुंचे और बीच रास्ते में बैठकर धरना देने लगे। रात्रि सवा आठ से साढ़े नौ बजे तक मुख्य द्वार से आवागमन बंद रहा। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड छात्रों को मनाने की कोशिश में जुटा रहा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद छात्र माने और धरना समाप्त किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने